Dec 3, 2024, 10:07 AM IST

शादी की पहली रात को क्यों कहते हैं 'सुहागरात'  

Anamika Mishra

शादियों में कई महत्वपूर्ण रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है. 

सभी धर्म और संप्रदाय में शादी अलग-अलग रीति-रिवाजों और रस्मों के साथ की जाती है.

हिंदू धर्म में कई रस्में निभाई जाती हैं, जिसमें जय माल, सिंदूर दान, सात फेरे, कन्यादान, गठबंधन आदि शामिल होता है. 

शादी के बाद पहली रात को सुहागरात की रस्म भी निभाई जाती है. लेकिन क्या आप सुहागरात का मतलब जानते हैं. 

सुहागरात शब्द संस्कृत के शब्द सौभाग्य से जुड़ा हुआ है.

माना जाता है कि सौभाग्य से ही सुहाग का उद्गम हुआ है.

सुहाग और सुहागन इन दोनों ही शब्दों का इस्तेमाल विवाहित स्त्रियों के लिए किया जाता है.

सुहाग यानी पति के सौभाग्य को बढ़ाने के लिए महिला को सुहाग की निशानियां जैसे सिंदूर, चूड़ियां, पायल, बिछिया, मंगलसूत्र आदि पहनाया जाता है. 

ऐसे में सुहागन बनने के बाद शादी की पहली रात को सुहागरात कहा जाता है.