Feb 6, 2024, 07:46 PM IST

क्यों कभी खराब नहीं होता गंगा जल

Kavita Mishra

गंगा नदी को पवित्र नदी और देवताओं की नदी कहा जाता है इसलिए आज भी हर शुभ अवसर पर गंगाजल का उपयोग किया जाता है.

गंगा नदी का महत्व काफी ज्यादा है. हिंदू धर्म में तो गंगा नदी के पानी का इस्तेमाल पूजा-पाठ में किया जाता है. 

गंगाजल की आवश्यकता होने के कारण जब भी कोई व्यक्ति पवित्र गंगा में डुबकी लगाने के लिए जाता है तो उसे पवित्र जल अवश्य ले आते हैं. 

वैसे आप यह तो जानते ही होंगे कि अगर नॉर्मल पानी को बोतल में बंद कर दो से तीन दिन यूं ही रख दिया जाए तो वो सड़ जाता है और उससे बदबू आने लगती है.

गंगाजल के साथ ऐसा नहीं होता. गंगाजल कई वर्षों तक बोतल में बंद रहने के बाद भी कभी खराब नहीं होता है. 

गंगा अपने उद्गम स्थान गंगोत्री से निकलकर हिमालय से निकलकर हरिद्वार में अलकनंदा में मिल जाती है.

इस जगह पर कई तरह की जड़ी-बूटियां और खनिज लवण पाए जाते हैं. ये सभी गंगा के पानी के संपर्क में आकर इससे घुल जाते हैं. 

यही वजह है कि गंगा के पानी में चमत्कारिक गुण पाए जाते हैं.

वैज्ञानिक शोध के अनुसार गंगा के पानी में ऐसे बैक्टीरिया होते हैं, जो गंगा के पानी में कीटाणुओं को पनपने नहीं देते. जिससे इसका पानी लंबे समय तक दूषित नहीं रहता है.