Feb 22, 2025, 11:51 AM IST
भारतीय लोगों को विदेशों में खासकर पश्चिमी देशों में 'ब्राउन' यानी 'भूरा' कहा जाता है.
दरअसल, भारतीय सबकॉन्टेंट लोगों को पश्चिमी देशों में 'दक्षिण एशियाई', 'ब्राउन' और 'देसी' जैसे समूहों वाले नामों से पुकारा जाता है.
भारतीय सबकॉन्टेंट में भारतीय, पाकिस्तानी, बांग्लादेशी, श्रीलंकाई लोग शामिल हैं. इनके लिए ही इन टर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है.
कई बार 'ब्राउन' टर्म का इस्तेमाल भारतीय सबकॉन्टेंट के लोगों के खिलाफ रेसिज्म के तहत किया जाता है.
कई बार भारतीय सबकॉन्टेंट के लोग खुद भी फक्र के साथ इस टर्म के साथ खुद को कनेक्ट करते हैं, जैसे एक पंजाबी गाना भी है 'ब्राउन मुंडे'.
भारतीय सबकॉन्टेंट के लोगों को विदेश में 'भूरा' कहा जाना एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक परिप्रेक्ष्य में आता है.
यह शब्द मुख्य रूप से भारतीय सबकॉन्टेंट के लोगों की त्वचा के रंग को संदर्भित करता है, जो अक्सर गोरे यूरोपीय लोगों की तुलना में अधिक सांवली होती है.