स्टार, डायमंड और डॉट, सिक्कों पर छपे इन छोटे निशान में छुपा है बड़ा राज
Aman Maheshwari
भारतीय रुपये के सिक्कों पर एक खास चिन्ह होता है. किसी सिक्के पर स्टार, किसी पर डायमंड और किसी पर डॉट होता है.
इन सिक्कों पर छपे इन छोटे से निशान का खास मतलब होता है. सिक्कों पर छपा यह निशान बताता है कि, सिक्का कहा तैयार किया गया है.
जिन जगहों पर सिक्के और नोट बनते हैं उसे टकसाल या मिंट कहते हैं. इन निशान से इन सिक्कों के टकसाल के बारे में पता चलता है.
भारत में सिक्के बनाने के लिए चार टकसाल हैं. जिन सिक्कों पर कोई निशान नहीं होता है वह कोलकाता टकसाल के सिक्के होते हैं. इसकी स्थापना 1757 में हुई थी.
जिन सिक्कों पर स्टार का निशान होता है वह सिक्के हैदराबाद टकसाल के सिक्के होते हैं. यह टकसाल 1803 में स्थापित की गई थी.
मुंबई टकसाल के सिक्कों पर हीरे का निशान बना होता है. मुंबई मिंट की स्थापना 1829 में हुई थी. कई प्रूफ सेट पर बी' (बॉम्बे) और 'एम' (मुंबई) भी अंकित होता है.
नोएडा टकसाल के सिक्कों के ऊपर डॉट का निशान होता है. इसकी स्थापना 1988 में हुई थी. सिक्कों पर छपे इन निशानों से यह पता चलता है कि, इन्हें कहाँ बनाया गया है.