Feb 6, 2024, 08:54 PM IST

खून जैसा लाल क्यों है इस झरने का पानी 

Kavita Mishra

दुनिया में कई ऐसी चीज़ें हैं, जिन्हें जानकर लोग हैरान ही रह जाते हैं. 

आज हम आपको एक ऐसे ही रहस्यमयी स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं.

जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा क्योंकि आने अब तक दुनियाभर के फॉल्स यानी झरनों के बारे में सुना होगा. 

हम बात कर रहे हैं, स्कॉटलैंड में लोच लोमोंड वाटरफ्रंट में स्थित डेविल्स फलपिट के बारे में, जिसका पानी खून की तरह एकदम लाल है.

जिस दर्रे से ये पानी निकलता है, यहां के लोग उसे डेविल पल्पिट के नाम से जानते हैं. 

ऐसा कहा जाता है कि यहां रहने वाला शैतान अपने अनुयायियों को इसी चट्टान पर संबोधित करता था और उन्हें मार दिया करता था. जिस कारण इस नदी का पानी बिल्कुल लाल हो जाता है. 

इस खारे पानी का रंग खून जैसा इसलिए दिखाई देता है क्योंकि इसमें बड़ी मात्रा में आयरन ऑक्साइड मौजूद है. 

जब ग्लेशियर से पिछली बर्फ का पानी झील के नीचे की चट्टान के साथ रगड़कर बहाता है तब सबग्लेशियल झील का पानी ग्लेशियर में एक फिशर के माध्यम से रिसता है, ये नमकीन पानी टेलर ग्लेशियर से नीचे बोनी झील में गिरता है.