Dec 18, 2024, 01:50 PM IST

क्यों होता है समुद्र का पानी नीला

Akanchha Singh

समुद्र देखने  में काफी खूबसूरत लगता है.

वहीं दुनिया में कई ऐसी चीजें भी होती हैं जिसपर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है.

वहीं कई चीजें हैं जिसे हम देखकर भी अनदेखा कर देते हैं.

वहीं कई चीजें हैं जिसे हम देखकर भी अनदेखा कर देते हैं.

पानी का कोई रंग होता ही नहीं है फिर समुद्र का पानी नीला क्यों होता है.

कई लोग ऐसे होंगे जो इसका जवाब नहीं जानते होंगे. 

इसके पीछे का कारण ये है कि सूर्य की रोशनी में इंद्रधनुष के सात रंग शामिल होते हैं. यही रोशनी समुद्र पर पड़ती है.

बता दें कि लाल, हरा और नीला रंग समुद्र अवशोषित कर लेता है जबकि नीला रंग परावर्तित होकर बाहर आ जाता है.

वहीं हमारी आंखें नीले रंग को जल्द ही कैच कर लेती हैं.