Apr 1, 2025, 03:04 PM IST

छींक आने पर Bless You क्यों बोलते हैं?

Anamika Mishra

जब भी कोई छींकता है तो लोग उसे ब्लेस यू बोलते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे क्यों बोलते हैं. 

दरअसल, ब्लेस यू कहने की प्रथा का संबंध प्राचीन मान्यताओं से है. 

मान्यता के अनुसार, कुछ संस्कृतियों में छींकने को आत्मा के शरीर से निकलने या बुरी शक्तियों के प्रवेश का संकेत माना जाता था. 

ब्लेस यू कहने से छींकने वाले व्यक्ति को और दूसरों को बुरी शक्तियों से बचाया जा सके, ऐसा माना जाता था. 

ऐसा माना जाता है कि 14वीं शताब्दी में यूरोप में ब्यूबोनिक प्लेग (Black Death) के दौरान, पोप ग्रेगरी I ने छींकने के बाद ब्लेस यू कहने का सुझाव दिया था, क्योंकि छींकना प्लेग के लक्षणों में से एक था.

तब से ये प्रथा चली आ रही है और आज भी, ब्लेस यू कहना एक विनम्र भावना है, जो छींकने वाले व्यक्ति की स्वास्थ्य और सुरक्षा की होती है.  

कई लोगों का मानना है कि छींक आने पर हमारे दिल की धड़कन रुक जाती है इसलिए छींकने पर गॉड ब्लेस यू बोला जाता है पर ऐसा नहीं है.