Jan 12, 2025, 08:39 AM IST

शराब पीते ही अंग्रेजी क्यों झाड़ने लगते हैं लोग?

Aditya Prakash

शराब का सेवन करने के बाद लोगों के द्वारा अंग्रेजी बोलने की कई वजहें हो सकती हैं.

शराब पीने के बाद लोग नशे में आ जाते हैं, उनका कॉन्फ़िडेंस मजबूत हो जाता है, बगैर हिचकिचाहट के बात करने लगते हैं.

शराब की नशें की वजह से लोगों में सोशल एंग्ज़ाइटी कम हो जाती है. लोग ऐसे में खुलकर और बिना लाग-लपेट के बात करने लगते हैं.

नशे के हालत में लोगों का व्यवहार बदलता है, भाषा अपने आप में एक व्यवहार है. 

यही वजह है कि शराब के नशे में लोगों की भाषा बदल जाती है. 

जो लोग आम तौर पर अंग्रेज़ी बोलने से हिचकिचाते हैं, वो भी शराब के नशे में खुलकर बातें करने लगते हैं. उनमें एक प्रकार का आत्मविश्वास आ जाता है.

शराब पीने का विपरित प्रभाव भी पड़ता है. ज्यादा नशे की स्थिति में इंसान की जबान लड़खड़ाने लगती है, और वो फर्राटेदार नहीं बोल पाता है.