Dec 20, 2024, 02:50 PM IST
इस विंटर करें डलहौजी का सफर, यहां का हर नजारा बनाएगा आपकी यात्रा खास
Akanchha Singh
छुट्टियों में सबसे पहला नाम घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश का आता है.
इस बार की ठंड के छुट्टियों में आप हिमाचल के डलहौजी की सैर पर जा सकते हैं.
बता दें कि ये जगह राज्य के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है. यहां पर विदेशी पर्यटक भी आते रहते हैं.
जो लोग सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं उनके लिए जलहौजी सबसे सही जगह है.
ठंड के मौसम में यहां आपको काफी चहल-पहल देखने को मिल सकता है.
ठंड के मौसम में यहां आपको काफी चहल-पहल देखने को मिल सकता है.
इस जगह को मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है.
हिमाचल प्रदेश की ये जगह कपल्स के बीच काफी फेमस है. यहां पर आप सुभाष बावली, बरकोट हिल्स जैसी खूबसूरत जगहों का मजा ले सकते हैं.
डलहौजी आने वाले लोग खज्जियार की सैर जरूर करते हैं. ये जलहौजी से 24 किलोमिटर की दूरी पर है.
यहां पर एक बेहद ही खूबसूरत झरना भी है जो लोगों के मन को मोह लेता है. इस झरने को सतधारा के नाम से जाना जाता है
Next:
कौन सा फल है जिसे क्रूज पर ले जाने से है मनाही
Click To More..