Mar 8, 2025, 09:58 AM IST
इतिहास में कई भव्य इमारतों का निर्माण पुरुषों ने कराया, लेकिन कुछ ऐसी ऐतिहासिक इमारतें भी हैं जिन्हें महिलाओं ने बनवाया.
हुमायूं का मकबरा, दिल्ली. यह मकबरा हुमायूं की पत्नी बेबा बेगम ने 1565 में अपने पति की याद में बनवाया था. यह भारत का पहला गार्डन टॉम्ब है.
रानी की वाव, पाटन, गुजरात. 11वीं शताब्दी में रानी उदयमती ने अपने पति राजा भीमदेव प्रथम की याद में इस सीढ़ीदार कुएं का निर्माण कराया था.
एत्मादुद्दौला का मकबरा, आगरा. यह मकबरा मुगल बादशाह जहांगीर की पत्नी नूरजहां ने अपने पिता मिर्जा गियास बेग की याद में बनवाया था. इसे 'ज्वेल बॉक्स' भी कहा जाता है.
मोहिनीश्वर शिवालय मंदिर, गुलमर्ग. कश्मीर के राजा हरि सिंह की पत्नी महारानी मोहिनी बाई सिसोदिया ने इस शिव मंदिर का निर्माण कराया था.
विरुपाक्ष मंदिर, पट्टदकल, कर्नाटक. रानी लोकमहादेवी ने अपने पति राजा विक्रमादित्य द्वितीय की पल्लव शासकों पर विजय के उपलक्ष्य में 740 ई. में यह मंदिर बनवाया था.
ताज-उल-मस्जिद, भोपाल. भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक, जिसका निर्माण भोपाल की बेगम शाहजहां ने 20वीं शताब्दी में करवाया था.
मिरजान किला, कर्नाटक. 16वीं शताब्दी में 'काली मिर्च रानी' के नाम से प्रसिद्ध रानी चेन्नाभैरदेवी ने इस किले का निर्माण कराया था.
दक्षिणेश्वर काली मंदिर, कोलकाता. 1855 में रानी रासमणि ने हुगली नदी के तट पर यह भव्य काली मंदिर बनवाया था.