Dec 13, 2024, 12:33 PM IST

ये है दुनिया की सबसे तेज उड़ने वाली चिड़िया

Aditya Prakash

दुनिया में कई तरह के पक्षी पाए जाते हैं, सबकी उड़ान अलग-अलग होती है.

इनमें से कुछ बेहद ताकतवर होते हैं, उनसे कोई भी पक्षी उड़ने में मुकाबला नहीं कर सकता है.

पेरेग्रीन बाज ऐसा ही एक पक्षी है. 

जिसके पास उड़ान और शिकार दोनों की गजब की क्षमता है. 

इसकी उड़ने की स्पीड इतनी होती है कि बुलेट ट्रेन भी शरमा जाए. 

इसकी उड़ान की बात करें तो इसकी स्पीड 380 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है.

इसी वजह से ये पक्षी दुनिया भर में मशहूर है.