Jan 10, 2024, 11:40 PM IST

ये है दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान

Kavita Mishra

सभी धर्मों में इंसान के अंतिम संस्कार करने के अलग-अलग नियम बनाए गए हैं. 

इस्लाम धर्म में इंसान की मृत्यु के बाद उसे दफना दिया जाता है. 

आज हम आपको बातएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान कौनसा है और कहां है. 

दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान इराक के नजफ शहर में है. इसका नाम वादी अल-सलम है, जिसका अर्थ होता है 'शांति की घाटी'. 

इराकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कब्रिस्तान में अभी तक 50 लाख से अधिक शिया मुस्लिमों को दफन किया जा चुका है.

अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए कई मैच जिताऊ पारी खेली है. 

इस कब्रिस्तान के बिल्कुल पास उनके पहले इमाम अली बिन अबी तालिब का मकबरा है. 

माना जाता है कि  वो पैगंबर मुहम्मद के दामाद थे. इसी वजह से लोग अपनों की कब्र को उनके मकबरे के पास बनाना चाहते हैं.

जब से ईराक और आस-पास के इलाकों में इस्लामिक स्टेट आया है, तब से ये कब्रिस्तान और बड़ा होता जा रहा है.