Feb 11, 2025, 06:15 PM IST
BMW कार से भी महंगा है 3 इंच का ये कीड़ा
Kuldeep Panwar
स्टैग बीटल को दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा माना जाता है, जिसके एक कीड़े की कीमत एक BMW कार से भी ज्यादा हो सकती है.
स्टैग बीटल कीड़े को हाल ही में जापान में करीब 73 लाख रुपये कीमत में बेचा गया था. यह कीमत इसे सबसे महंगा कीड़ा बनाती है.
स्टैग बीटल बेहद दुर्लभ प्रजाति का कीड़ा है, लेकिन उसका महंगा होने का कारण यह नहीं है. दरअसल यह कीड़ा भाग्य से भी जोड़ा जाता है.
अजीब से दिखने वाले इस छोटे से दुर्लभ कीड़े को कई देशों में Good Luck Symbol के तौर पर पहचाना जाता है. यही इसे महंगा बनाता है.
कई देशों में इस कीड़े को समृद्धि से भी जोड़ा जाता है. माना जाता है कि यह अच्छे भाग्य के साथ ही अपने मालिक की संपत्ति को भी बढ़ाता है.
बारहसिंघा जैसे सींगों वाले स्टैग बीटल ठंडे देशों में नहीं पाए जाते हैं. ये केवल गर्म, उष्णकटिबंधीय देशों की जलवायु में ही पनप सकते हैं.
लुकानिडे फैमिली के स्टैग बीटल की 1200 के करीब प्रजातियां अब तक पहचानी जा चुकी हैं, जो फॉरेस्ट इकोसिस्टम में बेहद अहम होती हैं.
गुड लक सिंबल के अलावा स्टैग बीटल की मेडिकल फील्ड में भी बहुत अहमियत है. इसके चलते लोग इसे पालने पर लाखों रुपये खर्च करते हैं.
लंदन के नेचर हिस्ट्री म्यूजियम के अनुसार, स्टैग बीटल का वजन महज 2 से 6 ग्राम होता है, जो करीब 3 से 7 साल तक जिंदा रह सकता है.
स्टैग बीटल आमतौर पर पेड़ के रस और सड़ते हुए फलों के रस जैसे मीठे तरल पदार्थों का सेवन करते हैं. इनके लार्वा मृत लकड़ी खाते हैं.
Next:
कितनी होती है दिल्ली के CM की सैलरी
Click To More..