Year Ender:2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करने वाले बने ये शब्द
Raja Ram
2024 का अंत आ चुका है और गूगल ने इस साल के सबसे ज्यादा सर्च किए गए शब्दों की लिस्ट जारी की है.
क्या आप जानते हैं कि गूगल पर किस शब्द ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा?
इस साल के सबसे सर्च किए गए शब्दों में कुछ प्रमुख इवेंट्स, नाम, और सेहत से जुड़े मुद्दे शामिल हैं. इन शब्दों ने न केवल भारत, बल्कि दुनिया भर के यूजर्स को प्रभावित किया.
यह लिस्ट हमें यह बताती है कि इस साल के दौरान क्या घटनाएं या शब्द लोगों की बातचीत का हिस्सा बने रहे. हम आपको बताते हैं, कुछ सबसे ट्रेंडिंग शब्दों के बारे में.
सबसे ज्यादा सर्च किया गया शब्द था 'ऑल आइज ऑन राफा.' इसने दुनिया भर के यूजर्स का ध्यान खींचा.
दूसरे नंबर पर 'अकाय' शब्द था. यह शब्द तब वायरल हुआ जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने फरवरी में अपने दूसरे बच्चे का नाम अकाय रखा.
सेहत से जुड़े शब्द भी इस साल ट्रेंड करते रहे, जिनमें सबसे ज्यादा सर्च किया गया था 'सर्वाइकल कैंसर.' यह स्वास्थ्य संबंधी गंभीर मुद्दा महिलाओं के लिए बड़ी चिंता का कारण बना.
इस साल 'डिम्योर' शब्द भी काफी सर्च किया गया. इसका अर्थ होता है वह व्यक्ति जो शर्मीला और विनम्र होता है, जो इस साल सोशल मीडिया पर चर्चा में था.
सोशल मीडिया की बात करें तो, 'पूकी' शब्द ने भी काफी ध्यान आकर्षित किया. यह एक प्यारा, स्नेहपूर्ण शब्द बन गया है, जिसे यूजर्स ने बड़े पैमाने पर सर्च किया.