Jan 5, 2024, 08:25 PM IST

योगी आदित्यनाथ ने असॉल्ट राइफल से किस पर साधा निशाना?

Kuldeep Panwar

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ असल में एक संत हैं, जो गोरखपुर को गोरक्षधाम के पीठाधीश्वर और नाथ संप्रदाय के महंत हैं. वे हमेशा गेरुए रंग के साधुओं वाले वेश में रहते हैं.

साधु वेश में रहने के बावजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विस्फोटक तेवर के लिए जाने जाते हैं. अब लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में उनका एक अलग ही अंदाज दिखा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथ में भारतीय सेना की यूएस मेड Sig Sauer Assault Rifle थी, जिससे वे निशाना साधते नजर आए. उनका इस पोज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारतीय सेना के तीन दिवसीय 'Know Your Army Festival-2024' के उद्घाटन में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने खुद भी सारे हथियारों की जानकारी ली.

योगी आदित्यनाथ ने राइफल हाथ में लेकर तो कभी टैंक पर खड़े होकर फोटो क्लिक कराई और वहां मौजूद भारतीय सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया.

योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम में जाने के फोटो व वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किए हैं और इस आयोजन के लिए भारतीय सेना को बधाई भी दी है.

लखनऊ में 15 जनवरी को सेना दिवस की परेड आयोजित होनी है. यह महज दूसरा मौका है, जब सेना दिवस परेड दिल्ली से बाहर हो रही है.  इससे पहले यहां 'Know Your Army' कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. 

सेना दिवस परेड को दिल्ली से अलग दूसरे राज्यों में भी आयोजित करने का फैसला पिछले साल ही लिया गया था. इसके पीछे रक्षा मंत्रालय ने अन्य राज्यों को भी इस कार्यक्रम की भव्यता का गवाह बनाना बताया था.

तीन दिन तक लखनऊ में चलने वाले Know Your Army Festival-2024 के दौरान आम लोगों को टैंक, तोपखाने और बंदूकों सहित भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों की जानकारी दी जाती है.

इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य युवाओं को भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करना और आम लोगों के अंदर अपनी सेना के लिए विश्वास जगाना है.