Oct 26, 2023, 09:50 PM IST

महाभारत के बाद युधिष्ठिर ने मां कुंती को क्यों दे दिया था श्राप

DNA WEB DESK

महाभारत से जुड़े कई प्रसंग आपने पहले भी सुने होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि महाभारत के बाद युधिष्ठिर ने मां कुंती को श्राप दिया था. 

कहा जाता है कि युद्ध समाप्त होने के बाद पांडव धृतराष्ट्र, गांधारी और अपनी माता कुंती से मिले. 

तब धृतराष्ट्र के कहने पर पांडवों ने युद्ध में मारे गए अपने परिवारजनों का श्राद्ध व तर्पण आदि कार्य किए.

जब पांडव यह कार्य कर रहे थे, तब कुंती ने युधिष्ठिर को बताया कि कर्ण तुम्हारा बड़ा भाई था तो यह जानकर पांडवों को बहुत दुख हुआ.

कर्ण की मृत्यु से युधिष्ठिर शोक में डूब गए. मां कुंती उस समय कहा था कि युधिष्ठिर इस तरह से शोक मत करो. 

उन्होंने कहा था कि मैंने पहले कर्ण को आपके साथ उसके रिश्ते के बारे में बताने की कोशिश की थी.

मां कुंती की बातें सुनने के बाद  युधिष्ठ‍िर अपने क्रोध और शोक को शांत नहीं कर सके. 

धर्मराज युधिष्ठिर ने अपनी मां कुंती से कहा कि आपने इतनी बड़ी बात छिपाकर हमें अपने ज्येष्ठ भ्राता का हत्यारा बना दिया.  

युधिष्ठिर ने क्रोध में आकर अपनी मां कुंती के साथ समस्त नारी जाति को श्राप देते हुए कहा था कि मैं आज समस्त नारी जाति को श्राप देता हूं कि वे अब चाहकर भी कोई बात अपने ह्रदय में छिपाकर नहीं रख पाएंगी.