Sep 6, 2024, 02:46 PM IST

अनोखी जनजाति जहां खून-दूध से बनती है सेहत 

Anamika Mishra

आज हम आपको उस जनजाति के बारे में बताएंगे जो मोटा होने के लिए खून और दूध का सेवन करते हैं.  

साथ ही इस जनजाति में जो व्यक्ति सबसे मोटा होता है उसे हीरो माना जाता है. 

दुनिया की इस अनोखी जनजाति को बोदी जनजाति कहते हैं और ये इथियोपिया के निवासी होते हैं.

इथियोपिया में बोदी जनजाति में एक प्रतियोगिता का 6 महीने तक आयोजन होता है. 

इस दौरान व्यक्ति को खाने पीने का खूब सारा सामान दिया जाता है, जिससे वो मोटा हो जाए. 

इस जनजाति के लोग 6 महीने तक एक कमरे में रहकर खून और दूध का सेवन करते हैं.

इस जनजाति के लोग खून और दूध साथ में मिलाकर पीते हैं ताकि वो जल्द से जल्द मोटे हो सकें. 

इस प्रतियोगिता में जो व्यक्ति सबसे मोटा होता है वही विजेता माना जाता है. 

आखिरी दिन जानवर की बलि दी जाती है जिससे प्रतियोगिता के समापन का पता चलता है.