Apr 1, 2023, 04:45 AM IST
52 साल की महिला ने अपने रिलेशनशिप को लेकर किया खुलासा, बताया कैसे लड़के पंसद
Rahish Khan
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 52 साल की पात्सी मेन्नुति (Patsy Mennuti) ने अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलासे किए हैं.
पात्सी ने बताया कि उन्हें कॉलेज के लड़कों के साथ घूमना फिरना और पार्टी एन्जॉय करना बहुत पसंद है.
Pasty टिकटॉक पर बहुत पॉपुलर हैं. हाल ही में उन्होंने अपने 21 साल के बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो शेयर किया था.
उन्हें 20 से 25 साल के लड़कों के साथ रिलेशनशिप बनाना पसंद है और अपनी आयु वर्ग के बाहर डेटिंग करने में शर्मिंदगी नहीं होती है.
पात्सी का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह स्विमसूट में बीयर की कैन पकड़े और सिगरेट पीते छात्रों के साथ एन्जॉय करती नजर आईं.
Next:
सऊदी ने भारत-पाकिस्तान को बताया धोखेबाज, देश में एंट्री पर लगााया बैन
Click To More..