Oct 13, 2023, 08:16 AM IST

पाकिस्तान के हिंदू मंदिर, जहां जाने को तरसते हैं हिंदुस्तानी

Abhishek Shukla

शारदा देवी मंदिर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में है. यह मां सरस्वती का मंदिर है. शारदा मंदिर नीलम घाटी में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास ही स्थित है. 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में कटासराज मंदिर स्थित है. कटासराज मंदिर की गिनती पाकिस्तान के प्रसिद्ध मंदिरों में होती है. यह महाभारत कालीन मंदिर है.

इस्लामाबाद के सैदपुर गांव में भी एक प्राचीन हिंदू मंदिर है. हिंदू सेनापति राजा मान सिंह ने इस मंदिर का जिर्णोद्धार कराया था.  

बलूचिस्तान में हिंगलाज माता का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. यह मंदिर हिंगोल नेशनल पार्क के बीच में स्थित है. हिंगलाज मंदिर माता सति के शक्तिपीठों में से एक है.  

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट में प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर है.  

पाकिस्तान के मनोरा आइलैंड में भगवान वरुण का मंदिर है. यह सिंध प्रांत में पड़ता है. हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक वरुण को जल का देवता कहा जाता है. 

पाकिस्तान के कराची में बड़ी संख्या में हिंदू धर्मावलंबी रहते हैं. कराची में प्रसिद्ध स्वामीनारायण मंदिर भी है. यह मंदिर स्वामीनारायण संप्रदाय की है. भारत में भी इस मंदिर का जिक्र होता है.