Mar 26, 2024, 09:27 PM IST

इस देश में रोज हजारों चिट्ठियों से भरी जाती है दीवार की सुराख

Smita Mugdha

इस दुनिया में एक जगह ऐसी भी हैं जहां की एक दीवार की सुराखों में हर रोज हजारों चिट्ठियां डाली जाती हैं.

इस देश में इन चिट्ठियों को दीवार तक पहुंचाने के लिए डाक विभाग में अलग से एक डिपार्टमेंट ही है. 

डाक विभाग में इन चिट्ठियों को दीवार की सुराखों में डालने के लिए ‘गॉड डिपार्टमेंट’ (God Department) हैं.

‘गॉड डिपार्टमेंट’ (God Department) के पास दुनिया भर से हर साल तकरीबन 10 लाख चिट्ठियां आती हैं. 

दुनिया भर के यहूदी भगवान के नाम से ये चिट्ठियां लिखकर इजरायल भेजते हैं, जहां इसके लिए अलग से विभाग है. 

यहूदियों की भगवान के नाम लिखी इन चिट्ठियों को उनके लिए पवित्र मानी जाने वाली वेस्टर्न वॉल की दीवारों की सुराख में डाला जाता है.

दुनिया के तमाम मुल्कों में बसे यहूदी अपनी प्रार्थना, मन्नत और दुख-सुख का जिक्र करते हुए चिट्ठियां भेजते हैं. 

यहूदियों का मानना है कि कभी इसी जगह उनका पवित्र मंदिर हुआ करता था. जिसे ‘होली ऑफ द होलीज’ कहा जाता है.

कोटेल या वेस्टर्न वॉल आकर यहूदी श्रद्धालु भावुक हो जाते हैं और फूट-फूटकर रोने लगते हैं.