Apr 9, 2023, 11:06 PM IST
Whitney को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानता था लादेन, करना चाहता था शादी
Rahish Khan
अमेरिकन सिंगर व्हिटनी ह्यूस्टन (Whitney Houston) के गानों की दुनिया दिवानी थी.
सबसे दिलचस्प बात ये है कि दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन भी व्हिटनी का दीवाना था.
लादेन Whitney से शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने व्हिटनी के पति को मारने की प्लानिंग भी कर ली थी.
लादेन के लिए अमेरिकी सिंगर व्हिटनी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला थीं.
इस बात का खुलासा लादेन की सेक्स स्लेव रहीं सूडानियन अमेरिकन नॉवलिस्ट कोला बूफ (Kola Boof) ने की.
कोला बूफ (Kola Boof) ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'ए डायरी ऑफ ए लॉस्ट गर्ल' बताया कि लादेन व्हिटनी पर फिदा था .
बता दें कि 1996 में कोला बूफ 6 महीने तक मोरक्को में ओसामा की सेक्स स्लेव रही थीं.
Next:
सऊदी ने भारत-पाकिस्तान को बताया धोखेबाज, देश में एंट्री पर लगााया बैन
Click To More..