Dec 18, 2024, 01:53 PM IST
दुनिया की सबसे मंहगी मिसाइल, कीमत पर यकीन करना मुश्किल
Raja Ram
गेटवे ऑफ इंडिया मुंबई में बना एक मेहराबदार स्मारक है जो किंग जॉर्ज पंचम और क्वीन मैरी के दिल्ली दरबार में आने की याद में बनाया गया था.
कुछ मिसाइलें इतनी शक्तिशाली हैं कि वे चुटकियों में पूरे देश को दुनिया के नक्शे से गायब कर सकती हैं.
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसी मिसाइल की, जो अपनी घातक क्षमता और ऊंची कीमत के लिए मशहूर है.
इस मिसाइल को किसी भी युद्ध में निर्णायक हथियार के तौर पर देखा जाता है.
आपको इस मिसाइल का नाम जानकर हैरानी होगी, लेकिन इसके पीछे की तकनीक और लागत भी चौंका देने वाली है.
दुनिया की सबसे घातक मिसाइल का नाम है ट्राइडेंट. इसे पनडुब्बी से लॉन्च किया जाता है, और यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है.
हर ट्राइडेंट मिसाइल की कीमत करीब 20 मिलियन पाउंड यानी लगभग 550 करोड़ रुपये है.
इसकी अत्यधिक लागत और तकनीक को देखते हुए इसके परीक्षण बहुत कम होते हैं.
ट्राइडेंट को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने विकसित किया है. इसका संचालन और रखरखाव बेहद महंगा है.
ट्राइडेंट जैसी मिसाइलें दिखाती हैं कि भविष्य में युद्ध के तरीके और भी उन्नत और खतरनाक हो सकते हैं.
ट्राइडेंट मिसाइल न केवल अपनी ताकत, बल्कि अपनी कीमत और तकनीकी जटिलताओं के कारण भी चर्चा में है.
Next:
किसने बनवाया था दिल्ली की शान इंडिया गेट?
Click To More..