Jun 23, 2023, 09:57 PM IST

111 साल पहले डूबा था Titanic, जानें आज कितनी गहराई में है इसका मलबा

DNA WEB DESK

अटलांटिक महासागर में साल 1912 में डूबे टाइटैनिक जहाज (Titan Submarine) को लेकर एक बार फिर चर्चा हो रही है.

इसकी वजह ये है कि टाइटैनिक का मलबा देखने गई एक टाइटन पनडुब्बी लापता हो गई. इसमें पांच लोग सवार थे. मरने वालों में 2 ब्रिटिश, 2 पाकिस्तानी और एक दुबई का कारोबारी था. 

यूएस कोस्‍टगार्ड्स ने बताया कि पनडुब्बी का मलबा 111 साल पहले डूबे टाइटैनिक शिप के पास मिला है. टाइटैनिक जहाज का मलबा समुद्र की सतह से 12,500 फीट गहराई में है.

अगर इसे देखने जाना हो तो टाइटन पनडुब्बी से कुल 8 घंटे का समय लगता है.

इनमें 2 घंटे जाने में, 4 घंटे टाइटैनिक को देखने में और 2 घंटे वहां से वापस आने में लगते हैं.

इसकी गहराई के बारे में आसान भाषा में समझाएं तो सूरज की रोशनी समुद्र के पानी में महज 660 फीट तक जा सकती है.

समुद्र में अब तक का सबसे गहरा अंटरवाटर रेस्क्यू भी 1570 फीट तक ही किया गया है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Titan Submarine का मलबा कितनी गहराई में होगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाइटैनिक मलबा वर्तमान में दुनिया की  सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की ऊंचाई से भी 5 गुना ज्यादा गहराई में है.