Aug 24, 2023, 10:34 AM IST

येवगेनी प्रिगोझिन की मौत के वक्त कहां थे व्लादिमीर पुतिन?

DNA WEB DESK

रूस में वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन की बुधवार को प्लेन क्रैश हादसे में मौत हो गई.

प्रिगोझिन वही हैं जिन्होंने 23 जून 2023 को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया था.

इस हादसे के पीछे पुतिन का हाथ बताया जा रहा है. क्योंकि पुतिन ने कहा था कि वह विद्रोहियों को कभी नहीं भूलते.

अब सवाल ये उठ रहा है कि हादसे के वक्त रूसी राष्ट्रपति कहां थे?

दरअसल, हादसे के वक्त पुतिन जर्मनी पर सोवियत युद्ध की जीत की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे.

पुतिन ने अपने संबोधन में विमान दुर्घटना का जिक्र नहीं किया.लेकिन उन्होंने यूक्रेन में लड़ रहे रूसी सैनिकों को श्रद्धांजलि जरूर दी.

येवगेनी प्रिगोझिन वैगनर सेना के प्रमुख थे, उन्होंने 2014 में इसका गठन किया था.

आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रिगोझिन को एक समय पुतिन का शेफ कहा जाता था, क्योंकि वह क्रेमलिन के लिए केटरिंग चलाते थे.